Achievements & Publications

  • Home
  • Achievements & Publications
डाॅ. मंजू सिंह को प्रिंसिपल्स ऑफ ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी में एमसीएच डिग्री

*डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में पदस्थ *
रायपुर। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रो. मंजू सिंह ने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया से प्रिंसिपल्स ऑफ ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी में तीन वर्षीय डिग्री कोर्स एमसीएच पूरा किया। डाॅ. मंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन साल पहले जब मैंने इस कोर्स की शुरूआत की थी तब ब्रेस्ट की गंभीर बीमारियों में एमआरएम (मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टोमी – स्तनों को हटाने की एक सर्जिकल प्रक्रिया) ही किया जाता था। आंकोप्लास्टी की अवधारणा हमारे लिए नई थी। फिर मैंने आंकोप्लास्टी से संबंधित कई सम्मेलनों में भाग लेना शुरू किया और यह महसूस किया कि आंकोप्लास्टी स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा लेकिन सर्जरी विभाग की प्रोफेसर होने के नाते आंकोप्लास्टी के फायदों के बारे में लोगों को समझाना थोड़ा मुश्किल था। अतः मैंने अपनी योग्यता के प्रमाणन के लिए इस क्षेत्र में अपनी डिग्री को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया और प्रिंसिपल्स ऑफ ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी में तीन वर्षीय डिग्री कोर्स एमसीएच, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूके) से पूरा किया और अब छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट आंकोप्लास्टी में मास्टर डिग्री करने वाली एकमात्र सर्जन हूं। Read More



पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर समर्पण ब्रेस्ट केयर सेंटर में ब्रेस्ट केयर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

*पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर समर्पण ब्रेस्ट केयर सेंटर में ब्रेस्ट केयर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। *
रायपुर। रायपुर।इस शिविर में 50 से अधिक महिलाओं का नि:शुल्क परिक्षण किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख चिकित्सक, जैसे डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, डॉ. शैलेश खंडेलवाल, डॉ शंभू गुप्ता, डॉ. नीरज अग्रवाल, समाजसेवी डॉ.अजय त्रिपाठी, समाजसेवी अजीत उपाध्याय और डॉ. सत्येंद्र पाण्डेय उपस्थित थे।
चिकित्सकों ने ब्रेस्ट कैंसर और अन्य ब्रेस्ट समस्याओं की गंभीरता पर चर्चा करते हुए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. मंजु सिंह ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के अलावा महिलाओं में ब्रेस्ट की अन्य समस्याएं भी आम हैं। उन्होंने कहा कि हर महिला को ब्रेस्ट का स्वयं परीक्षण करने की जानकारी होनी चाहिए, चाहे वह किशोरावस्था में हो या मेनोपॉज की उम्र में। Read More



Locoregional perforator flap options have served as practical ..

Locoregional perforator flap options have served as practical alternatives to implant and abdominal flap-based reconstruction, especially in the context of radiation or failed reconstruction. They effectively fill missing volume while sparing donor-site musculature. This category of flap has been shown to reduce operative time, pain, and length of hospital stay.
Patients satisfaction is another advantage. In developing states like Chhattisgarh i am able to give good results and oncological safety with these surgeries in patients of breast cancer with no cost in Government organisation.